भाटापारा। फाल्गुन के महीने मे श्याम प्रेमियों के द्वारा प्रतिवर्ष बाबा श्याम का उत्सव मनाया जाता है जिसमे बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली जाती है और रात्रि मे बाबा का भजन कीर्तन होता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 10 मार्च को पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम नारायणी नवल धाम मंदिर में संपन्न होगा। 10 मार्च दिन सोमवार को सायंकाल 4 बजे भव्य निशान यात्रा श्री महासती मंदिर के सामने से निकल जाएगी जो नारायणी नवल धाम में जाकर संपन्न होगी। 10 मार्च को ही रात्रि 8:00 बजे से नारायणी नवल धाम में श्याम बाबा के भजन का आयोजन रखा गया है जिसमें निकिता शर्मा कोलकाता और लोकेश जोशी भाटापारा अपनी प्रस्तुति देंगे। श्याम बाबा के भक्तों की ओर से अनुरोध किया गया है कि कार्यक्रम में बड़ी से बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हो।
बाबा श्याम का उत्सव 10 मार्च को मनाया जाएगा
