भाटापारा। शुक्रवार को भाटापारा विधानसभा के ग्राम तरेंगा एवं कोलिहा की नवनिर्वाचित सरपंच एवं नवनिर्वाचित पंचो ने शपथ ग्रहण किया। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में दोनों ग्रामो में जीत मिलने के उपरांत सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने ग्राम के विकास की शपथ ली। इस दौरान ग्राम तरेंगा सरपंच श्रीमती त्रिवेणी धनेश साहू एवं ग्राम कोलिहा में श्रीमती गीता संतोषी साहू और पंचो ने शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहें और सभी जनप्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण करने की बधाई दी।
इस अवसर पर शिवरतन शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए सभी को मिलकर अपने ग्राम के विकास को आगे ले जाने एवं जनता की सुविधाओं का विस्तार करने के लिए संयुक्त प्रयास करना होगा। हमारा प्रमुख उद्देश्य अपने गांव में जनसुविधाओं का विस्तार और अधोसंरचना निर्माण से एक विकसित एवं आदर्श ग्राम के रूप में विशेष पहचान दिलाना है, जिसके लिए हम कृतसंकल्पित हैं। मुझे विश्वास है कि सभी जनप्रतिनिधि अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से पालन करेंगे।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि विगत 14 महीनों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मोदी जी की गारंटी को पूरा कर रही है। अब यह अवसर हमें मिला है कि भाजपा सरकार की कुशल नीतियों, विकास कार्यों और जन कल्याण के प्रति समर्पित योजनाओं को हमारे गाँव तक पहुंचाएं। मैं नवनिर्वाचित सरपंच और सभी पंचो से यह कहना चाहता हूँ कि हम सभी मिलकर अपने गांव, वार्ड का विकास सुनुश्चित करेंगे और समृद्ध भाटापारा विधानसभा के संकल्प को पूरा करेंगे। जनता की आकाँक्षाओं को पूरा करना एवं अधोसंरचना विकास और निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के लिए संयुक्त साझेदारी हमें निभानी होगी। बजट 2025-26 में भी हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं और प्रावधान किये गए हैं।
उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष नारायण साहू, सतीश सोनी, दिलीप चक्रधारी, रामकृष्ण साहू, संतोष साहू, धनेश्वर साहू, भोला देवांगन, संतोष चक्रधारी, डीग्गा साहू, जलेश्वर यदु सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।