अम्लेश्वर नपा के आमंत्रण कार्ड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पद नाम का उल्लेख नहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में  रोष, पालिका प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

अम्लेश्वर। नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर में नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में कांग्रेसी पार्षदों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पद नाम को लेकर पालिका प्रशासन के ऊपर आरोप लगाया गया है कि शपथ ग्रहण समारोह के आमंत्रण कार्ड में जनप्रतिनिधियों के नाम के आगे पदनाम उल्लेख किया गया है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम के आगे पद नाम उल्लेख नहीं किया गया है, सिर्फ विधायक लिखा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भी लिखना था। जिसका विरोध कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पालिका परिषद पहुंचकर किया। पालिका प्रशासन के द्वारा समझाने के बाद शपथ लेने के लिए कांग्रेसी पार्षद राजी हो गए शांतिपूर्ण विरोध के बाद कांग्रेस के सभी 10 पार्षदों ने शपथ ली।

इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश साहू, अनिल चंद्राकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, महेंद्र साहू, अमृत राजपूत, ओंकार, पुनीत साहू, गिरधर साहू, संत राम कुर्रे, प्रवीण चंद्राकर, घनश्याम चेलक सहित पूरे दस पार्षद ओमप्रकाश साहू,डोमन यादव, मालती साहू, सेवती निषाद, हेमलाल साहू, लेखनी साहू, मीना रानी चेलक, घनश्याम साहू, भेजलाल सोनकर, दीपक और कांग्रेस के समस्त पार्षदगण एवं समस्त कार्यकर्तागण एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।