अंबिकापुर की स्वच्छता दीदियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर शहर वर्ष 2015 से स्वच्छता के क्षेत्र में चर्चा में है। डोर टू डोर सूखे और गीले कचरे के एकत्रीकरण और 450 से अधिक महिलाओं के लिए आय का जरिया बना यह शहर देश-विदेश में नजीर बन गया है। कचरा प्रबंधन के मॉडल का अध्ययन करने के लिए विदेशी प्रतिनिधि भी यहां पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को शहर को सुर्खियों में लाने वाली स्वच्छता दीदियों से वीडियो कांफे्रंसिंग के जरिए बात करेंगे और उनसे कामयाबी के पीछे के अनुभवों को जानेंगे। स्वच्छ भारत अभियान में इंदौर के बाद देश के दूसरे स्वच्छ शहर का पुरस्कार जीत चुके अंबिकापुर को इस बार भी बड़ी कामयाबी हाथ लगने की उम्मीद है। देश के चुनिंदा स्वच्छ शहरों के नगरीय निकाय अधिकारियों और स्वच्छता प्रहरियों से प्रधानमंत्री सीधा संवाद करेंगे।

Leave a Reply