निराशा और हतोत्साहित करने वाला बजट: विधायक इंद्र साव

भाटापारा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट को विधायक इंद्र साव आम जनता को हतोत्साहित करने वाला निराशा जनक बजट बताया है। विधायक इंद्र साव ने अपनी बजट प्रतिक्रिया में कहा कि वित्त मंत्री से यह उम्मीद थी कि ऐसा बजट पेश करेंगे की प्रदेश को एक नई दिशा मिलेगी और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा परन्तु बजट से निराशा हुई ।

यह बजट कृषि के क्षेत्र में कार्य करने वाले कृषकों के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया।
ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार प्राप्त करने में कोई भी सहायता की बात नहीं कही गई है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाये जो महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित हो गई है उन्हें भी झुनझुना पकड़ा दिया गया है।अवैध शराब एवं अन्य नशीली पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए कोई प्रावधान नही किया गया है। इस बजट में भी लोक सेवकों के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कोई बात नही की गई है।
विधायक श्री साव ने कहा कि सरकारी दफ्तरों को चलाने के लिए स्थापना बजट का भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है,जिससे सरकार की कथनी और करनी को उजागर करता है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बने उप जेल के लिए जेल कालोनी बनाए जाने,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय , अपर कलेक्टर कार्यालय चलाने स्थापना व्यय राशि का कही कोई प्रावधान भी नहीं किया गया है। ये बजट सबसे नीरस बजट है,वित्त मंत्री सिर्फ अपना अंक बढ़ाने का ही काम किए है,उन्हें जनता,किसान,युवा,उद्यमी, महिलाओं के हितों से कोई सरोकार नहीं।