ग्राम पंचायत देमार के नवनिर्वाचित सरपंच मोहित विश्वकर्मा ने संभाला कार्यभार


पाटन। ग्राम पंचायत देमार के नवनिर्वाचित सरपंच मोहित विश्वकर्मा ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले सरपंच और सभी नवनिर्वाचित पंचगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर नव निर्वाचित सरपंच मोहित विश्वकर्मा ने कहा कि ग्रामवासियों ने भरपूर आशीर्वाद देते हुए मुझे सरपंच बनाया है। मेरी पहली प्राथमिकता ग्रामवासियों एवं पंचगणों के सहयोग से ग्राम का विकास करना है। इस अवसर पर सभी पंच, ग्राम सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।