भाटापारा। महाशिवरात्रि का पर्व भाटापारा नगर सहित पूरे क्षेत्र में भक्तों के द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिव मदिरों और देवालयों में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। सुबह से भक्तगण मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे। अधिकांश भक्तों के हाथों में पूजा की थाली थी और लोटे में जल था। नगर के कामनाथ मंदिर खप्पर बाबा में और नगर पालिका स्थित महाकाल मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही । संध्या में जय भोले कांवरिया संघ के द्वारा विशाल शिव बारात निकाली गई बारात श्री महा सती मंदिर के सामने से निकालकर प्रमुख मार्गो से होते हुए नगर पालिका परिसर मेंस्थित श्री महाकाल मंदिर में जाकर सम्पन्न हुई । उसके पश्चात पुरानी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल कृषि उपज मंडी रोड के मंगल भवन में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। श्री महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ का विशेष व भव्य श्रृंगार किया गया। यहां पर प्रतिदिन महाकाल मंदिर उज्जैन के तर्ज पर भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार भक्ति अमन ध्रुव के द्वारा किया जाता है।
महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों और देवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
