नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की नव नियुक्त मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता को शुभकामनाएं दीं।
श्री साय ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में दिल्ली, प्रगति के नए आयाम स्थापित कर, समृद्धि की ओर निरंतर अग्रसर होगी। उन्होंने कहा कि निश्चित ही डबल इंजन की सरकार दोगुनी ऊर्जा से दिल्ली में जनसेवा और विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगी एवं सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।