रायपुर। केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को बीते एक फरवरी को पेश केंद्रीय बजट की विशेषताओं के बारे में बताया।
इससे पहले, रायपुर में एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बजट में बारह लाख रूपये तक की आमदनी को कर मुक्त करने से छत्तीसगढ़ के भी लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा। श्री जोशी ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए केंदीय बजट में दो करोड़ रूपये का टर्मलोन देने के साथ कौशल विकास योजना से प्रदेश के दस लाख युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सौ प्रतिशत विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रेलवे की कई परियोजना चल रही हैं।