पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमलेश्वर में रोड-शो कर अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मांगा वोट

अम्लेश्वर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड-शो कर समर्थन मांगा और जनसभा को संबोधित किया। श्री बघेल अमलेश्वरडीह में कबीर चौक पर कबीर जी की पूजा अर्चना कर रैली का शुभारंभ किया। खुली जीप में सवार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू सहित 18 पार्षदों के लिए वोट मांगे। रोड शो के बाद अमलेश्वर के बाजार चौक में जनसभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने शासनकाल के कार्यकाल में किए हुए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमने पिछले 5 वर्ष में पाटन विधानसभा में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। सांकरा में यूनिवर्सिटी का निर्माण, जामगांव (एम) में फूड प्रोसेस का निर्माण साथ ही पूरे पाटन विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया। किसानों के हित में 2500 रु कुंटल धान की खरीदी पहली बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासनकाल में किया गया जो आज बीजेपी के शासनकाल में 3100 रु किसानों को मिल रहा है वह भूपेश बघेल के ही कारण है। भाजपा महतारी वंदन की राशि देकर बिजली बिल को बढ़ा दिया और शराब दुकान खोलकर लूटने का काम कर रही है। श्री बघेल ने कहा ग्राम अम्लेश्वर को सीधा पालिका का दर्जा दिया। आज मोनू साहू कांग्रेस प्रत्याशी है कांग्रेस की अध्यक्ष आप सब के आशीर्वाद से बने यही अपील करता हूं। साथ ही 18 पार्षद भी कांग्रेस का ही हो, यही मतदाता भाई बहनों से अपील है। भाजपा के शासनकाल में एक भी कार्य साल भर के बाद भी नहीं हो पाया है। जो भी काम है हमारे ही शासन काल का है, जो आज तक अम्लेश्वर में चलते आ रहा है।

कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर ने भी संबोधित किया जिसने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू ने आम जनता को संबोधित करते हुए श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जयकारा लगाकर कहा कि आप सबके आशीर्वाद से ही जन भावनाओं के अनुरूप मुझे पालिका अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया गया है। आपका एक-एक मत से मुझे विजय श्री का आशीर्वाद मिलेगा। पालिका अध्यक्ष कांग्रेस का बनने से नगर में शराब दुकान नहीं खुलेगी और असामाजिक तत्वों का आना-जाना नहीं होगा। यदि भाजपा की सरकार बनती है तो शराब दुकान खोलना निश्चित है। पूरा शेड्यूल तैयार है। सिर्फ आप लोगों का मत का इस्तेमाल होना है। इसलिए भाजपा नहीं कांग्रेस का अध्यक्ष चुने और नगर को स्वच्छ सुंदर अपराध मुक्त बनाएं। अध्यक्ष बनते ही आप सबके मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखते हुए नगर का विकास किया जाएगा। इस अवसर पर मां शीतला नगर वार्ड क्रमांक 3 के प्रत्याशी दिनेश कुमार वर्मा सहित सभी पार्षद प्रत्याशी उपस्थित थे।