विश्व कैंसर दिवस पर क्षेत्रीय कैंसर संस्थान में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम; नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया कैंसर के प्रति जागरुकता का संदेश

रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबध्द एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर स्थित क्षेत्रीय कैंसर संस्थान (रेडियोथेरेपी विभाग) में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सुबह सात बजे क्षेत्रीय कैंसर संस्थान से ऑक्सीजोन तक रैली निकाली गई। इसके बाद कैंसर के लक्षण पहचानने और नियमित इलाज के लिए प्रेरित करने हेतु रेडियोथेरेपी विभाग के जूनियर एवं सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग एवं फिजियोथेरेपी कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़—नाटक प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डॉक्टरों ने लोगों को यह संदेश दिया कि कैंसर बीमारी से घबराना नहीं है, बल्कि सही समय पर बेहतर इलाज़ और जागरुकता की मदद से इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के कर्मचारियों की तरफ से कैंसर मरीजों के लिए मॉडल ब्लड बैंक में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस रक्तदान कार्यक्रम में डीन डॉ. विवेक चौधरी समेत विभाग के अन्य डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. अरविंद नेरल, विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी और डॉ. अमित कुमार भारद्वाज, इंचार्ज मॉडल ब्लड सेंटर ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया व उनका सम्मान किया।

डॉ. संतोष सोनकर, अधीक्षक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय ने भी क्षेत्रीय कैंसर संस्थान, रायपुर द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर की सराहना की और मॉडल ब्लड सेंटर को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

डॉ. अविरल मिश्रा का शिविर को सफल बनाने में योगदान सराहनीय रहा। इस आयोजन की खास बात यह रही कि यहाँ फीमेल स्टाफ ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

विदित हो कि विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय कैंसर ​स्क्रीनिंग अभियान की शुरुआत की गई है जो 8 फरवरी तक चलेगी। स्क्रीनिंग अभियान के तहत कैंसर के लक्षणों के साथ आने वाले मरीजों की ओपीडी में प्राथमिकता से जांच की जा रही है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के तौर पर डॉ. विवेक चौधरी, डॉ. मंजूला बेक, डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. प्रदीप कुमार चंद्राकर, डॉ. राजीव रतन जैन, डॉ. राहुल स्वरूप सिंह, डॉ. दिव्या फ्रासिंस रक्से, डॉ. उमेश देवांगन, डॉ. किशन सोनी, डॉ. हर्षिता बान्टिया, डॉ. आफरीन शम्स और डॉ. निवेदिता वर्मा ने मरीजों की जाँच की।