0 दिनेश ने कहा- वार्ड की साफ – सफाई और सुरक्षा है मेरी पहली प्राथमिकता
अमलेश्वर। नगर पालिका निगम अमलेश्वर में हो रहे चुनाव में मां शीतला नगर वार्ड नंबर 3 से पार्षद पद के कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश कुमार वर्मा को वार्डवासियों का जमकर समर्थन और प्यार मिल रहा है। दिनेश युवा होने के साथ-साथ मिलनसार, कर्मठ और वार्ड के विकास के प्रति समर्पित हैं। यही वजह है कि उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है।
दिनेश अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड में अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर लगातार लोगों से मिल रहे हैं। इस दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। लोग जगह-जगह फूल मालाओं से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश कुमार वर्मा को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दे रहे हैं। आज रविवार को जनसंपर्क में उनके साथ वार्ड के कई युवा शामिल हुए।
दिनेश ने बातचीत के दौरान बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में अमलेश्वर को नगर पालिक परिषद बनाया गया है। भूपेश बघेल ने विकास का जो रोड मैप तैयार किया था उसे आगे ले जाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड में अभी कई समस्याएं हैं, जिन्हें दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सड़कों के रखरखाव, नालियों की साफ-सफाई, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में काम करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन में ही उन्हें वार्डवासियों का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही समर्थन हमें मिलता रहेगा। उन्होंने दावा किया कि वह प्रचंड बहुमत से विजयी होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे चुनाव जीत जाते हैं तो मतदाताओं यानी वार्डवासियों की इच्छा के अनुरूप काम करेंगे। दिनेश ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि वे वार्ड के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे।