नगरीय निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी; पहले दिन सात नामांकन जमा

रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी की गई। इसी के साथ ही प्रदेश के दस नगरीय निकायों में नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज पहले दिन कुल सात नामांकन जमा किए गए हैं। इनमें से तीन पार्षद पद के लिए और चार महापौर-अध्यक्ष पद के लिए हैं। नामांकन भरने की अंतिम तारीख अट्ठाईस जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच उनतीस जनवरी को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा इकतीस जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान ग्यारह फरवरी को होगा। मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा पंद्रह फरवरी को की जाएगी।