सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता: रमेन डेका

*राज्य युवा महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल*

*विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत*

रायपुर/ सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। राष्ट्र निर्माण और चरित्र निर्माण युवाओं का सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राज्य युवा महोत्सव के समापन समारोह में यह उद्गार व्यक्त किए।
साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में चल रहे तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का आज समापन हुआ जिसमें राज्यपाल श्री रमेन डेका बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए श्री डेका ने कहा कि आज इस मंच पर खड़े होकर मुझे गर्व हो रहा है छत्तीसगढ़ के युवासाथियों के प्रतिभा का मै साक्षी बन रहा हूं । उन्होंने युवाओं के प्रणेता स्रोत स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र को रेखांकित किया। राज्यपाल ने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के दो शब्द वंदे मातरम पर पूरा स्वतंत्रता आंदोलन आधारित था । इसी प्रकार स्वामी विवेकानंद जब शिकागो सम्मेलन में गये तो उनका पहला वाक्य भाइयों और बहनों यही दो शब्दों से शुरू हुआ । उस समय कोई सोच नहीं सकता था कि इस तरह के संबोधन से कोई अपना व्याख्यान शुरू कर सकता है। यह वह दो शब्द है जिसने लोगों की मनो स्थिति को बदल दिया।

श्री डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को बने 25 साल हो गये, यह राज्य अभी बहुत आगे बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ अद्भुत राज्य है। यह खनिज संसाधन ,ऊर्जा संसाधन सभी से परिपूर्ण है। विरासत भरा धरोहर यहाँ है । छत्तीसगढ ने समृद्ध इतिहास अपने में समेट रखा है। यहां रामायण कालीन इतिहास रहा है, इस क्षेत्र में श्रीराम ने अपने वनवास का अधिक समय बिताया है l यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।

राजपाल ने युवाओं से कहा कि आप किसी की कॉपी मत करिए बल्कि प्रतिस्पर्धा करिए। आप यह न सोचे कि कि समाज ने हमें यह नहीं दिया, वह नहीं दिया बल्कि यह सोचे की हम समाज को क्या दे रहे हैं।

युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए श्री डेका ने कहा कि आज देश में युवाओं के लिए अवसर बहुत है पहले के समय में ऐसा नहीं था। अब समय बदल गया है । अपनी प्रतिभा को पहचानो और सतत प्रयास में लग जाओ । आपकी जिस क्षेत्र में रुचि है उसको अपना प्रोफेशन बनाओ।
आप एक लक्ष्य निर्धारित करिए कि आपको क्या करना है और उसके लिए अभ्यास पर लग जाएं। आपको सफलता अवश्य मिलेगी। लक्ष्य पर फोकस करते हुए आगे बढ़े।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति होती है। युवा महोत्सव का उद्देश्य युवाओं और उनके विचारों को जगाना है तथा देश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि उठो जागो और तब तक ना रुको जब तक लक्ष्य प्राप्ति ना हो जाए l यह मंत्र युवाओं को आज भी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के लिए प्रेरित करता है।

कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य अग्रणी राज्य में शामिल हो रहा है। बस्तर ओलंपिक के बाद युवा महोत्सव की सफलता युवाओं के उत्साह लगन और समर्पण की परिचायक है। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं मे आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

राजपाल श्री डेका ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा उपस्थित कवियों की कविताओं का आनंद उठाया।

इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री हिम शिखर गुप्ता ने किया तथा आभार प्रदर्शन संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने किया।
इस अवसर पर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, श्री अनुज शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा विभिन्न जिलों से आए हुए युवा प्रतिभागी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।