दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल कोरोना संक्रमित, विधायक वोरा की रिपोर्ट नेगेटिव 

सेल्फ आइसोलेशन में

दुर्ग/ कोरोना संक्रमण के दौर में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खुद महापौर ने इसकी पुष्टि करते हुए संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। इसके बाद लगातार विकास कार्यों में सक्रिय रहने वाले विधायक अरुण वोरा ने भी अपनी कोरोना जांच कराई जो कि नेगेटिव आई है। शहर के जनहित के कार्यों व कोरोना रोकथाम को लेकर महापौर बाकलीवाल विधायक वोरा से सलाह मशवरा करने हेतु सतत संपर्क बनाए रखते हैं नजदीकी संपर्क में आने के कारण ही श्री वोरा ने भी अपनी जांच कराई। नेगेटिव आने के बावजूद उन्होंने खुद को एहतियातन सेल्फ आइसोलेशन में रखने का निर्णय लेते हुए लोगों से अपील की है कि महामारी इस समय अपने विकराल रूप में है। सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ही जागरूकता बेहद जरूरी है। ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने व स्वास्थ्यगत दिशा निर्देशों का पालन करने की सलाह देते हुए उन्होंने माहपौर से विगत दिनों संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच करवाने व निगम कार्यालय के सेनेटाइजेशन हेतु कहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायक व महापौर लगातार सक्रिय रहे। लगातार अफसरों की बैठक लेकर संक्रमण रोकथाम के अलावा विकास कार्यों की समीक्षा भी की जा रही थी। महापौर के कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलने के बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया है। उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने भी की है।

Leave a Reply