निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, दो की मौत

रायपुर। शहर के वीआईपी रोड स्थित अविनाश बिल्डर की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से 10 मजदूर दब गए। एसडीआरएफ की टीम ने दबे मजदूरों को निकालने अभियान चलाया। मलबे में दबे दो मजदूरों की मौत हो गई। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार दोपहर बाद की है। अविनाश ग्रुप की 10 मंजिला आवासीय कॉम्प्लेक्स एलिगेंस में आठवें माले के निर्माण का काम चल रहा था।
निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के बाहरी हिस्से के प्लास्टर के लिए लगाए गए सेंट्रिंग भरभरा कर गिर गया। इस पूरे घटना में वहां काम कर रहे महिला और पुरूष मजदूर दब गए। वहां अफरा-तफरी मच गई। कलेक्टर गौरव सिंह, पुलिस और नगर निगम का अमला पहुंचा।
एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। दबे मजदूरों को किसी तरह निकला गया। और कमल विहार के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। इनमें से दो गंभीर रूप से घायल मजदूर की मौत हो गई। मृत मजदूरों के नाम रामदास और रहमत खान बताए जा रहे हैं। ये मजदूर बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। यह बात भी सामने आई है कि दस मंजिला कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य में मजदूरों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। इसको लेकर वहां बिल्डर के खिलाफ काफी नाराजगी देखी गई। एक मजदूर ने बताया कि ढलाई के दौरान मजदूर 7वीं मंजिल से नीचे गिर गए। कई लोग मलबे में दब गए।
उसने खुद 4 मजदूरों को मलबे से बाहर निकला और बाकियों को एसडीआरएफ की टीम ने आनन-फानन में मलबे से बाहर निकला।
जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई: कलेक्टर
कलेक्टर गौरव सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच होगी और जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।