भाटापारा। प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के आह्वान पर भाटापारा राइस मिल एसोसिएशन भी आगामी 20 दिसंबर तक हड़ताल पर है। जिससे पूरा राइस मिल का व्यवसाय बंद पड़ गया है। मिल मालिकों के पास पैसा समाप्त हो गया है। सरकार के पास जो पैसा हमारा बाकी है हम सब उसी की मांग कर रहे हैं। सरकार हमें आज पैसा दे दे और हमारी छोटी-मोटी मांगो को मान ले तो आज ही राइस मिल मालिक हड़ताल समाप्त कर देंगे। उपरोक्त बातें गोपालजी राइस मिल के संचालक सुरेश भानुशाली ने कही है। उन्होंने आगे कहा है कि सरकार से जो समझौता पहले हुआ था उस वादे को सरकार पूरा नहीं कर रही है।भानुशाली ने आगे कहा कि सरकार वास 2022, 23 का मिल मालिकों को भुगतान कर दे जबकि सरकार 2022-23 का भुगतान नहीं दे रही है।मिल मालिक अपनी सारी पूंजी लगा चुके है और व्यापार चलाने के लिए बाजार से भी पैसे लेकर लगा चुके है। मिल मालिकों की आर्थिक हालत बहुत ज्यादाखराब है। सरकार की तरफ पूरे प्रदेश का लगभग 4200 करोड रुपए बकाया है। मिल मालिक हमेशा ही सरकार को सहयोग करते रहे है और अभी भी सहयोग करने के लिए तैयार हैं इसी क्रम में हमने बारदाना सप्लाई देना शुरू कर दिया था किंतु सरकार अपने आश्वासन से मुकर गई है। सुरेश भानुशाली ने कहा कि सरकार को राइस मिल मालिकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्णय लेते हुए मिल मालिकों भुगतान का भुगतान करें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों से धान का बराबर उठाओ नहीं होने से वहां जाम की स्थिति हो सकती है और जाम की स्थिति बनते ही धान खरीदी प्रभावित हो सकती है। जिससे किसानों को परेशानी होसकती है। अंत में उन्होंने कहा कि सरकार यथाशीघ्र मिल मालिकों की मांगों पर विचार कर उसका निराकरण करे।
………….