छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से; विधानसभा का रजत जयंती वर्ष आज से शुरू, अगले वर्ष चौदह दिसंबर तक मनाया जाएगा 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र  सोलह दिसंबर से शुरू होगा। बीस दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कुल चार बैठकें होगी। सत्र के दौरान वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने आज विधानसभा परिसर में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में बताया कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोलह दिसंबर को पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीगोपाल व्यास और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक नंदाराम सोरी के निधन का उल्लेख किया जाएगा। वहीं, चालू वित्तीय वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक अनुमान सदन में पेश किया जाएगा। इस पर दूसरे दिन सत्रह दिसंबर को चर्चा होगी। इसी दिन सदन में विनियोग विधेयक पर भी चर्चा की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस सत्र के लिए अभी तक चार विधेयकों की सूचनाएं मिली हैं। इनमें छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक, छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक, छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम-1956 से संबंधित संशोधन विधेयक और छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम-1961 से संबंधित संशोधन विधेयक शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि शीतकालीन सत्र के लिए कुल आठ सौ चौदह प्रश्न प्राप्त हुए हैं। इनमें चार सौ बीस तारांकित प्रश्न औरं तीन सौ चौरानवे अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। वहीं, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की एक सौ चालीस, अशासकीय संकल्प और शून्यकाल की बारह-बारह तथा याचिकाओं की संतावन सूचनाएं प्राप्त हुई है।
डॉक्टर सिंह ने बताया कि विधानसभा का रजत जयंती वर्ष आज से शुरू हो गया है, जो अगले वर्ष चौदह दिसंबर दो हजार पच्चीस तक मनाया जाएगा। एक साल तक चलने वाले रजत जयंती वर्ष में कई कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदस्यों का नर्तक दल द्वारा स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रजत जयंती वर्ष के दौरान सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को राज्य के समस्त जिलों के दसवीं, बारहवीं और महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को           विधानसभा परिसर का भ्रमण कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित नवीन पुस्तकालय भवन में विधानसभा के पच्चीस वर्षों के दौरान विभिन्न अवसरों के छायाचित्रों और नवा रायपुर स्थित नये विधानसभा भवन के मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बजट सत्र के दौरान सदस्यों को            संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को आमंत्रित किया जाएगा। रजत जयंती वर्ष की समाप्ति के अवसर पर भव्य और गरिमापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डॉक्टर सिंह ने यह भी बताया कि रजत जयंती वर्ष में ही छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर स्थित नये विधानसभा भवन का उद्घाटन प्र्रस्तावित है। समारोह में मुख्य अतिथि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने आज विधानसभा परिसर में रजत जयंती वर्ष का प्रतीक चिन्ह और रजत जयंती वर्ष पर केन्द्रित एक वीडियो का विमोचन किया। इस वीडियो को छत्तीसगढ़ विधानसभा की वेबसाइट में अपलोड किया जाएगा।