कृष्णादेवी तिवारी (शर्मा) का निधन

0  विप्र समाज और पत्रकारों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
भाटापारा। भाटापारा निवासी श्रीमती कृष्णादेवी तिवारी (शर्मा) का आज 87 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। वे स्व. रामविशाल तिवारी (मुंगेली वाले) की पत्नी, स्व. विजय शर्मा , हरिहर शर्मा, विरेन्द्र शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार), पद्मा पांडे, प्रभा पांडे, प्रतिभा शुक्ला की माता थीं। उनका अंतिम संस्कार प्रात: 10.00 बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम, भाटापारा में किया जाएगा।
श्रीमती कृष्णादेवी तिवारी (शर्मा) के आकस्मिक निधन पर विप्र समाज के सदस्यों और पत्रकारों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।