0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा
मनेद्रगढ़ । कार्तिक माह के पावन पर्व पर सर्वजन कल्यार्थ गौ कल्यानार्थ नशा मास मुक्ति हेतु नव दिवसीय भागवत महापुराण कथा विजय हनुमान टेकरी हनुमान मंदिर में महाराज जगन्नाथ पुरी, उड़ीसा भारत से पधारे राष्ट्रीय संत श्रद्धेय आचार्य आदि नारायण जी महाराज जगन्नाथ पुरी उड़ीसा भारत के मुखारविंद से की जा रही है ।कथा 3 नवंबर शाम 3:00 बजे से बड़े हनुमान मंदिर से श्री राम मंदिर तक कलश यात्रा 4 नवंबर को भागवत महापुराण कथा का महात्म सुनाया। 5 नवंबर को धुंधकारी के बारे में भागवत कथा सुनने मात्र से ही वह अपने पापों से मुक्ति प्राप्त किया। 6 नवंबर को महाराज जी ने प्रहलाद भक्त प्रहलाद के महत्व के बारे में कथा सुनाइए इसी प्रकार 7 नवंबर को भगवान श्री कृष्णा बड़े ही धूमधाम से सुनते हुए श्रोताओं में उनके जन्म की अनुभूति प्राप्त की और पूरा पंडाल में कृष्ण भगवान जय जयकार से गूंज उठा।श्रद्धेय आचार्य आदि नारायण जी महाराज जगन्नाथ पुरी उड़ीसा भारत के मुखारविंद जय कन्हैया लाल की जय हो गोपाल की मस्ती, बधाई गाई गई , बंधाई लुटाई और बधाई संगीत बजाई गई । आगे कथा सुनाते हुए आदिनारायण महराज जी ने भगवान कृष्ण कन्हैया के जन्म की कथा सुनाते हुए बताया कि जन्म भगवान का आज भी भक्तों के लिए आए दिन होता रहता है भगवान आज भी हम सबके बीच हैं कोइ प्रेम से प्रभु को पुकारे तो सही भगवान तो भक्तों की सुनने के लिए सदैव तैयार ही रहते हैं । आज 8 नवंबर को महाराज जी के मुखारविंद से पूतना वध ,गोवर्धन पूजा गोवर्धन पर्वत के बारे में महत्व की कथा सुनाइ। हम तुम्हें आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस कथा को श्रवण करने आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो भक्तों ने पहुंचकर कथा का रसा स्वादन किया । जिसमें पुरोहित शपतनीक सोमनाथ शर्मा जी ,हनुमान मंदिर के महंत रामेश्वर दास महाराज जी, जगन्नाथ पुरी से आए पंडित श्री हिमांशु तिवारी ,पंडित श्री आशीष मिश्रा, पंडित श्री पवन द्विवेदी, अमन शर्मा, समीर सहित उन्नत शर्मा ,राजेश गोयल सुनीता चतुर्वेदी, ममता ओझा, सुनीता मिश्रा ,प्रियंका तिवारी, आरती, अरविंद मिश्रा, संदीप मिश्रा अशोक मिश्रा संजय ओझा, मृत्युंजय चतुर्वेदी जनों ने पहुंच कर कथा का रसा -सवदन किया।