रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर-सुकमा सीमा पर नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी हमले में एसटीएफ के दो जवानों के शहीद होने पर गहरा शोक और संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि माओवाद आतंकवाद के विरुद्ध जन तंत्र की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “मैं शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है और राज्य में शांति और सुरक्षा स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।” उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की और सुरक्षा बलों के साहस और समर्पण की सराहना की। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया कि शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।