पहली ही बरसात में नगर के अनेक वार्डों में पानी भरा

0 निकास के लिए समुचित व्यवस्था बनाने कभी समुचित प्रयास नहीं हुआ

भाटापारा। शुक्रवार को भाटापारा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई जिसके चलते पहली ही बरसात में नगर के अनेक स्थानों सहित वार्डों में पानी भर जाने की शिकायतें प्राप्त हुई है । जन जीवन प्रभावित हुआ है। बरसात कि यह पहले झमाझम बारिश थी। पहले ही बारिश में नगर पालिका की पोल खुल कर सामने आ गई है।
भाटापारा कृषि उपज मंडी रोड जनपद पंचायत कार्यालय के सामने और उनके पीछे के हिस्से में, महासती वार्ड में नयापारा वार्ड में और अन्य निचली बस्तियों में भी पानी भर जाने की लंबी चौड़ी शिकायत सामने आई है। नालों का पानी भी सड़क पर बहता हुआ दिखाई दिया है इससे नगर पालिका की व्यवस्था की तो पोल खुली ही साथ ही बरसों से क्षेत्र में राजनीति कर रहे राजनीतिक दल के लोगों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं आज तक के भाटापारा नगर में पानी निकास के लिए समुचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई। इसके लिए कभी भी कोई समुचित ठोस प्लान क्यों तैयार नहीं किया गया।
लोगो के द्वारा अनेकों बार मांग की जा चुकी थी की बरसात शुरू होने के पहले शहर की सभी नालियों और नालों की सफाई करा ली जाए कुछ नालियों और नालों की सफाई जरूर हुई पर ज्यादातर नालियों और नालों की सफाई नहीं हो सकी जिसकी वजह से नाली और नाले जाम की स्थिति में है और उसका पानी सड़कों पर बह रहा है। भाटापारा का यह कैसा विकास हुआ है इस पर सवाल उठ रहा है। बीते वर्षों में नगर पालिका परिषद में दो बार भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है और दो बार कांग्रेस का पर सवाल वही के वही खड़ा हुआ है। अस्पताल चौक से होकर जो सड़क कृषि उपज मंडी की ओर जाती है और जो सरस्वती स्कूल के सामने से नेहरू वार्ड की ओर जाती है उसे सड़क की हालत बहुत ज्यादा खराब है यहां पर कभी भी ऐसा प्रयास नहीं हुआ है कि पानी विकास की समुचित व्यवस्था हो सके। इस क्षेत्र के लोगों का बहुत बुरा हाल है।

कृषि उपज मंडी रोड की हालत खराब

सबसे ज्यादा हालत खराब भाटापारा कृषि उपज मंडी रोड की हर वर्ष रहती है यहां पर पानी सड़कों पर लबालब भर जाता है जिससे लोगों का आना जाना भी दूभर हो जाता नालियों का पानी भी सड़क पर बहने लगता है । शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से इस सड़क का हाल बहुत ज्यादा खराब रहा। पूरी सड़कों पर लबालब पानी भरा रहा आने-जाने में लोगों को बेहद ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समुचित निकास का अभाव यहां पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। जिम्मेदार कब यहां की सुध लेंगे। इस सड़क पर बीते चार-पांच वर्षों से स्थिति ज्यादा खराब हो चुकी है हर बरसात में यहां पर पानी भर जाता है और अभी तो इस वर्ष की पहली झमाझम बारिश हुई है पूरी बरसात पड़ी हुई है यदि व्यवस्था नहीं बनाई गई तो दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ेगा। गत वर्ष स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई थी तब तत्कालीन कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर से लेकर नीचे के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद थे पर वे भी करते क्या। यहां तो पानी निकास की समुचित व्यवस्था ही नहीं है। सही मायने में पानी किधर जाएगा यही लोगों को ज्ञान नहीं है.