रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन परिसर में आज शुक्रवार को अचानक आग लग गई। वहां रखे हजारों ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गये। दरअसल एक जोरदार धमाका हुआ धमाके के साथ भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची जहां दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे जुटे रहे। पूरा मामला गुढिय़ारी थाना क्षेत्र का है, जहां दफ्तर में रखें ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गोदाम में लगभग 6000 ट्रांसफार्मर रखे थे जिसमें से करीब 1500 ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए। यातायात पुलिस ने तीन किलोमीटर के दायरे को खाली कराया है। साथ ही उस रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है। आग लगातार बढ़ती जा रही थी। इससे आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग की चपेट में आने से ट्रांसफॉर्मर पटाखे की तरह फट रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए आसपास की दमकल की गाडिय़ां बुलाई जा रही हैं और परिसर के चारों तरफ की दीवार तोड़कर दमकल की गाडिय़ों को अंदर जाने का रास्ता बनाया जा रहा है। फिलहाल दमकल की 40 गाडिय़ां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।
आग से बिजली विभाग के हजारों ट्रांसफार्मर जलकर खाक, 3 किमी तक का इलाका कराया गया खाली;मची अफरा-तफरी

आग पर काबू, कोई जन हानि नहीं
रायपुर कलेक्टर ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र और सरकारी दमकलों के अलावा अन्य संसाधनों का उपयोग किया गया। आग परिसर के एक हिस्से में अभी भी दिख रही है। जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के बाद जिला प्रशासन ने आसपास के घरों को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया था।
साढ़े 3 एकड़ में फैला है गोडाउन
रायपुर के जिस बिजली गोदाम में आग लगी है। यह करीब साढ़े 3 एकड़ में फैला है। यहां ट्रांसफॉर्मर के अलावा बिजली के कई उपकरण रखे हुए थे।
लोगों को किया अलर्ट
घटना के बाद आस-पास रहने वाले सभी लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। कुछ लोगों को घर खाली करने के निर्देश भी दिए गए हैं, क्योंकि आग का गुबार आसमान में साफ नजर आ रहा है। एहतियात के तौर पर सभी को बाहर निकलने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
दमकल की 40 गाडिय़ां मौके पर मौजूद
आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 40 गाडिय़ां मौजूद हैं, जहां 3 लाख 20 हजार लीटर पानी अब तक फेंक दिया गया है। चारों तरफ से पानी फेंका जा रहा है, 5 घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। गुढियारी इलाके में धुंए के कारण आसमान पर काफी दूर तक बादल छाए हुए हैं। यहां पर करीब 6 हजार से अधिक ट्रांसफार्मर रखे थे। मुख्यमंत्री साय के सचिव पी दयानंद, कलेक्टर और पुलिस के बड़े अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद थे।