नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। आज इंडिया गठबंधन की बैठक भी हैं। इसके पूर्व कांग्रेस ने एक समिति गठित कर दी हैं. जिसमे राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया गया हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय गठबंधन समिति गठित की है. इस समिति में कांग्रेस के 5 नेताओं को जगह दी गई हैं. मुकुल वासनिक को कमेटी का संयोजक बनाया गया हैं. इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश को शामिल किया गया है.
इंडिया गठबंधन की बैठक से ठीक पहले गठित गई इस कमेटी में अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को शामिल कर कांग्रेस ने दोनों नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने का अवसर दिया हैं.