रेलवे महाप्रबंधक का भाटापारा दौरा; डीआरएम रायपुर के रवैये से मीडिया कर्मियों में नाराजगी

भाटापारा। बिलासपुर रेलवे जोन के रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार सोमवार को भाटापारा रेलवे स्टेशन में निरीक्षण के लिए पहुंचे परंतु उनका निरीक्षण का दौरा आधा अधूरा हो पाया जिसका प्रमुख कारण है कि रायपुर रेल मंडल के अधिकारीगण उन्हें लगातार घेरे रहे। जिसके फलस्वरूप में भाटापारा रेलवे स्टेशन के टिकट घर का निरीक्षण नहीं कर पाए द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण नहीं कर पाए इसके अतिरिक्त भाटापारा रेलवे स्टेशन में जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उसका भी आलोक कुमार ठीक तरीके से निरीक्षण नहीं कर पाए कारण एक ही रहा। इसके अतिरिक्त आम लोगों से भी उनकी उतनी अच्छी मुलाकात नहीं हो पाई और मीडिया से भी पूरी तरीके से उनकी बात नहीं हुई। आलोक कुमार जब मीडिया से बातचीत कर रहे थे तब रायपुर मंडल के डीआरएम संजीव कुमार अचानक बीच में ही चलो हो गया चलो हो गया करके वार्ता को समाप्त कर दिए इसको लेकर मीडिया के लोगों में भी नाराजगी देखी गई। बता दें कि भाटापारा रेलवे स्टेशन में रेलवे महाप्रबंधक का लगभग 3 वर्ष के बाद निरीक्षण का कार्यक्रम बन पाया था जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह था परंतु ऐसा कुछ भी नहीं हो पाने से लोगों को काफी निराशा हुई। लोकल ट्रेनों को अभी तक स्पेशल नंबर पर चलाए जा रहा है और अधिक किराया लिया जा रहा है कि सवाल के जवाब में रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि यह राष्ट्रीय मामला है इसमें भी कुछ नहीं कर सकते इसी तरह हतबंध क्षेत्र के लोग भी भाटापारा जाकर रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात की और कोविड के समय से बंद हुई अंबिकापुर एक्सप्रेस तथा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को पुन स्टापेज दिए जाने की मांग रखी जिस पर भी महाप्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल से कह दिया कि अपने सांसद से मिले इस मामले में। ऐसी बातों और जवाबों से लोगों में निराश दिखाई दी। हालांकि रेलवे महाप्रबंधक भाटापारा स्टेशन में काफी समय तक रहे परंतु मीडिया के लिए उनके पास समय की कमी दिखाई दी। बाद में बाद में वह अंबुजा रेलवे साइडिंग की ओर निकल गए। ऐसे बड़े अधिकारियों का दौरा बहुत ही काम होता है लिहाजा क्षेत्र की जनता क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोग उनसे काफी उम्मीदें रखते हैं पर उनके बीच में जो अधिकारी रहते हैं उनका रवैया अच्छा नहीं रहा। रेलवे महाप्रबंधक के साथ पूरा लाव लश्कर चल रहा था। कुछ सवाल और सुझाव मीडिया कर्मियों के बीच ही दब के रह गए।

बॉक्स
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ज़ोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार के भाटापारा आगमन पर रेल्वे गुड्स ठेकेदार राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने श्रमिकों के लिए मांगी ढेरों सुविधाएं

भाटापारा रेलवे गुड्स सेड के ठेकेदारो ने भाटापारा आए महाप्रबंधक आलोक कुमार के समक्ष अनेक मांगे रखी। रेलवे गुड्स सेड की सड़के अत्यंत खराब हो चुकी है जिनका नवीनीकरण एवं चौड़ीकरण आवश्यक है। रेलवे गुड्स सेड में लगभग 300 हमला कार्य करते हैं वर्तमान में रेलवे विश्राम कक्ष अत्यधिक छोटा पड़ रहा है, नवीन विश्राम कक्ष बनाया जाए ताकि श्रमिकों को भोजन तथा विश्राम के लिए पर्याप्त जगह मिल सके। श्रमिकों के लिए साइकिल मोटरसाइकिल रखने के लिए स्थान नहीं है अतः साइकिल मोटरसाइकिल स्टैंड बनाया जाए। रेलवे गुड्स सेड में रात्रि कल में भी लोडिंग अनलोडिंग का कार्य जारी रहता है वर्तमान में रेलवे गुड्स सेड में हाई मास्क लाइट की सुविधा मात्र 01 है, जिनकी संख्या बढ़कर 4 से 5 की जाए।