महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा, प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला ने भी दिया

रायपुर। प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्री शुक्ला व्यापमं और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन थे। वे रोजगार मिशन के डायरेक्टर के साथ-साथ कौशल विकास के सचिव का दायित्व भी निभा रहे थे।
इस बीच, सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ छह अधिकारियों को उनके मूल विभाग में वापस पदस्थ करने का आदेश जारी किया है। इनमें मुख्यमंत्री के चार ओएसडी और दो निज सचिव शामिल है।
उधर, छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने भी राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है।