मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान: कांग्रेस की सरकार बनी तो रायगढ़ और कोरिया को बनाएंगे संभाग

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी घोषणा की है। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में दो नए संभाग बनाने का ऐलान किया है. हालांकि ऐलान कई शर्तों पर है। सीएम बघेल ने संभाग बनाने के लिए सभी सीटों को जिताने की शर्त भी रखी है। सीएम बघेल ने कहा है कि रायगढ़ और कोरिया की जनता अगर यहां की सभी सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीताती है तो दोनों जिलों को संभाग में बदल दिया जाएगा।  सीएम बघेल आज बैकुंठपुर और पुसौर क्षेत्र में जनता से संवाद करने पहुंचे थे, जहां आम जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश में दो नए संभाग बनाकर देने का ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने रायगढ़ और कोरिया क्षेत्र को संभाग बनाने की बात करते हुए आम जनता के बीच शर्त भी रखी है। इस बड़ी घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से जारी किया है। जिसमें लिखा है कि सब जानते हैं कि पहले चरण में कांग्रेस 17 से अधिक सीट जीत रही है। दूसरे चरण में आपका वोट 75 पार के नारे को सार्थक करेगा। कांग्रेस सरकार बनते ही कोरिया और रायगढ़ को संभाग बनाने की मैं घोषणा करता हूँ  छत्तीसगढ़ में दो नए संभाग बनते हैं तो वर्तमान बिलासपुर संभाग में आने वाला रायगढ़ से बिलाईगढ़, शक्ति, पत्थलगांव, कुनकुरी, सारंगढ़ क्षेत्र शामिल हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ सरगुजा संभाग में वर्तमान में आने वाला कोरिया से मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी बैकुंठपुर,सूरजपुर क्षेत्र शामिल हो सकता है।
छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना: महिलाओं को प्रतिवर्ष मिलेंगे 15,000 रुपये
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की महिलाओं को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज दिवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से राज्य में नारी शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य की महिलाओं को छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिवर्ष 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे। लक्ष्मी माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय।