रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के इस घोषणा पत्र को राज्य के सात अलग-अलग जिलों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जारी किया। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों का कर्जमाफ करने के साथ ही किसानों से प्रति क्विंटल तीन हजार दो सौ रूपए की दर से प्रति एकड़ बीस क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है। इसके अलावा महिला स्व-सहायता समूहों का कर्ज माफ करने की घोषणा की गई है।
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने राजधानी रायपुर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में घोषणा पत्र जारी किया। वहीं, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने अंबिकापुर, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत बिलासपुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जगदलपुर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में घोषणा पत्र जारी किया।
रायपुर में घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को भरोसे का घोषणा पत्र नाम दिया है। उन्होंने घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी ने बीस बिन्दुओं में अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इनमें किसानों के अलावा सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। घोषणा पत्र में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, दो सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी और दो सौ यूनिट से अधिक खपत पर दो सौ यूनिट तक बिजली बिल आधा करने का वादा किया है।
वहीं, गैस सिलेंडर में पांच सौ रूपए की सब्सिडी दी जाएगी। तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा छह हजार रूपए दिए जाएंगे। इसके अलावा चार हजार रूपए सालाना अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। साथ ही लघु वनोपज में समर्थन मूल्य के अतिरिक्त दस रूपए प्रतिकिलो दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास न्याय योजना के तहत साढ़े सत्रह लाख गरीब परिवारों को आवास देने के साथ ही भूमिहीन किसानों-मजदूरों को दस हजार रूपए प्रतिवर्ष दिया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में अंत्येष्टि के लिए सरकार की ओर लकड़ी का प्रबंध किए जाने की बात कही गई है।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यह भी कहा है कि गरीब वर्ग के लोगों को इलाज के लिए पांच लाख की जगह दस लाख रूपए और गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों को पचास हजार रूपए की जगह पांच लाख रूपए तक की सहायता दी जाएगी। साथ ही परिवहन व्यवसाय से जुड़े वाहन मालिकों का बकाया मोटरयान कर और ब्याज के कर्ज को माफ किया जाएगा। युवाओं को उद्योग व्यवसाय के लिए पचास प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी और राज्य में सात सौ नये ग्रामीण औद्योगिक पार्क-रीपा की स्थापना की जाएगी।
इसके अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूलों में अपग्रेड करने, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों का निःशुल्क इलाज करवाने, तिवरा का समर्थन मूल्य पर खरीदी करने, और जातिगत जनगणना कराए जाने की भी घोषणा की गई है।
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारीः किसानों का कर्जमाफ करने के साथ ही तीन हजार दो सौ रूपए की दर से धान खरीदने का वादा
