0 13 मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और अन्य वीआईपी सीटों में सिंगल नाम तय
रायपुर / बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और दुर्ग संभाग की वीआईपी सीटों में सिंगल नाम कांग्रेस ने तय कर लिया है। सूची आज-कल में आ सकती है। संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने संकेत दिए हैं कि पहली सूची में 30 विधानसभा प्रत्याशियों को नामजद किया गया है। जिसमें सभी मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, दिग्गज विधायकों समेत अन्य नाम हैं।
पार्टी सूत्रों कहना है कि 7 या 8 सितंबर को सूची घोषित की जाएगी। बिलासपुर और सरगुजा संभाग की वीआईपी सीटों में जरूर खींचतान मची लेकिन इसे भी अंतिम रूप दिया गया है। हालांकि रामानुजगंज विधायक और सामरी विधायक चिंतामणी की टिकिट खतरे में बताई जा रही है।
इसी तरह बस्तर से दो मंत्रियों का टिकिट पक्का, विधायक भी निश्चिंत पर पैनल में और भी नाम ऐसे हैं जिनमें स्थिति डांवाडोल है। संभावित नामों की ख़बरें मिडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं। औपचारिक घोषणा बाकी है।