गुरुकुल स्कूल में  वृक्षारोपण

भाटापारा। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं कांग्रेसी नेता राधेश्याम शर्मा फग्गा महाराज ने गुरुकुल स्कूल में जिला कांग्रेस कमेटी की महिला अध्यक्ष श्रीमती गोरी भृगु के साथ वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा ने कहा कि वृक्ष लगाकर हम आने वाली कल की पीढ़ी को संवार सकते हैं तथा आने वाली पीढ़ी के लिए वृक्ष लगाना अनिवार्य है। हम सबको मिलकर वृक्ष तो लगाना ही चाहिए। साथ ही उसकी देखभाल करके उसे बड़ा करने की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए, ताकि लोगों को जीवन में उसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द वर्मा, वरिष्ठ नेता देवेश पांडे, नवीन केशरवानी, रामनरायन साहू, किशोर रजक, उपेन्द्र यादव, संजय ठाकुर, स्कूल के संचालक रामरतन मूंदड़ा, भाटापारा पालक संघ प्रमुख सोनू पाठक विशेष रूप से उपस्थित थे।