भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ें: राधेश्याम शर्मा

भाटापारा। वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता राधेश्याम शर्मा उर्फ फग्गा महाराज ने भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि यदि भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ते हैं, तो इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि भाटापारा के समुचित और व्यवस्थित विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भाटापारा विधानसभा से चुनाव लड़ना अति आवश्यक है। राधेश्याम शर्मा ने कहा कि वह स्वयं भी टिकट के दावेदार हैं, यदि मुख्यमंत्री बघेल स्वयं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं तो यह भाटापारा के लिए एक सौभाग्य की बात होगी और वे हजारों वोटो के अंतर से चुनाव जीतेंगे। राधेश्याम शर्मा ने कहा कि बीते चुनाव में कांग्रेस को भाटापारा से हार का मुंह देखना पड़ा है, परंतु इस बार भाटापारा विधानसभा क्षेत्र की सीट कांग्रेस की झोली में अनिवार्य रूप से जाएगी। उन्होंने कहा कि भाटापारा विधानसभा सीट से अनेक लोगों ने टिकट की मांग की है और यदि भूपेश बघेल स्वयं यहां से चुनाव लड़ते हैं तो सारे कांग्रेसी एक होकर जबरदस्त रूप से उनका काम करेंगे और भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से उनकी जीत भारी अंतरों से होगी। उन्होंने कांग्रेस हाई कमान से भूपेश बघेल को भाटापारा से टिकट दिए जाने की मांग की है।