जिला कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव पत्रकारों से हुए रूबरू, कहा- विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित

0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा

मनेद्रगढ़। आज एमसीबी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से एक वार्ता के दौरान रूबरू होते हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहां कि आप लोगों के बीच जिला अध्यक्ष के बनने के पश्चात यह प्रथम अवसर है। आने वाले विधानसभा चुनाव में आपसे हमें सहयोग की अपेक्षा है क्योंकि पत्रकार ही है जो सच और झूठ को सामने लाकर उसे उजागर कर सकता है। आने वाले चुनाव में हम जनता के पास जाकर अपने बीते हुए 5 साल में इस क्षेत्र के लिए क्या-क्या किया है उसे हम अवगत कराएंगे । कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे बताया कि हाई कमान ने जिला कांग्रेस कमेटी की जो जिम्मेदारी एमसीबी के जिला अध्यक्ष के रूप में दी है उस जिम्मेदारी को मैं सहर्ष स्वीकार करते हुए आने वाले विधानसभा सभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से विधानसभा की दोनों सीटों पर विजई हासिल करेंगे। एमसीबी जिले की विधानसभा क्षेत्र एक वास्तव में प्रथम सीट है जहां विधानसभा के पूर्व प्रतिनिधि के अलावा कोई दूसरा उम्मीदवार टिकट की दावेदारी नहीं की है। यह क्षेत्र में किए हुए कार्यों की दशा को दृष्टिगोचर करता है। रहा मनेद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से से 22 उम्मीदवारों ने विधानसभा के दावेदारी की उम्मीदवारी करते हुए फॉर्म भरी है हमारे कांग्रेस की यह रीति है कि कोई भी कार्य करता अपनी दावेदारी कर सकता है, इसलिए मैं कहूंगा आने वाले समय में आपसी तालमेल से सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा। वही पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर कि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जो इस समय गतिविधियां चल रही है। अव्यवस्था फैली हुई है उसका निराकरण आप कब और कैसे करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन भरतपुर क्षेत्र के हर चौक में श्री राम जी की प्रतिमा अनावरण के समय होना सुनिश्चित हुआ है । उनके आने पर मैं आगे की पूरी रणनीति के बारे में उनसे चर्चा करके आप लोगों को अवगत करा सकता हूं । पत्रकार के पूछे प्रश्न पर कि अभी तक आपने मनेद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक की दावेदारी करते आ रहे थे अचानक आपको जिला कांग्रेस कमेटी की दावेदारी पर आप क्या प्रतिक्रिया देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश पदाधिकारी एवं हाई कमान के आदेश से कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता है पार्टी हाई कमान जो भी आदेश देगी उसका मैं अक्षर: पालन करूंगा ।उन्होंने मुझे जिला अध्यक्ष पद पर बैठाया है उस पद गरिमा बनाते हुए विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को एक मंच में लाते हुए घोषित विधानसभा उम्मीदवार को जीत सुनिश्चित कराने का पूरा प्रयास करूंगा। पत्रकारों के पूछे प्रश्न एमसीबी जिला के दो विधानसभा क्षेत्र में प्रथम और द्वितीय उम्मीदवार विधानसभा आप किसे मानते हैं इस पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए दोनों विधानसभा क्षेत्र एक समान है सभी को आपसी तालमेल में लाते हुए हमें विधानसभा की रणनीति तय करनी होगी। विधानसभा मने’द्रगढ़ में 22 उम्मीदवारों भरतपुर विधानसभा से मात्र एक उम्मीदवार ने फॉर्म भरे हैं अंत में पार्टी के सामंजस से जिस उम्मीदवार को पार्टी विधानसभा की टिकट मिलेगी उसी के प्रति सभी पदाधिकारी ,कार्यकर्ता निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए विजय दिलाना है । पत्रकार वार्ता के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरभ मिश्रा, ओमकार पांडे मनप्रीत साहनी पूर्व पार्षद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज नेम स्वप्निल सिंहा, हाफिज मेमन एनएसयूआई के कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में जिलाध्यक्ष ने जय हिंद, जय भारत जय छत्तीसगढ़, कहते हुए वार्ता समाप्त की।