वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश सिंह ने भी की मनेंद्रगढ़ विधानसभा से दावेदारी, दर्जनों समर्थकों के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को दिया आवेदन

0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा

मनेंद्रगढ़ । क्षेत्र के ख्याति प्राप्त समाजसेवी, अधिवक्ता, कुशल राजनीतिज्ञ और राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले रमेश सिंह ने पंडितों के बताए शुभ मुहूर्त में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के निवास कार्यालय पर पहुंचकर अपना आवेदन प्रस्तुत किया है। ज्ञात हो कि वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश चंद्र सिंह दशक भर से मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। वे 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाने के साथ ही रमेश सिंह ने पिछले कई सालों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई है। रमेश सिंह एक सफल उद्योगपति होने के साथ-साथ उत्कृष्ट समाजसेवी के रूप में भी जाने पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में किये गये सामाजिक एवं जनसेवा के कार्यों की ख्याति पूरे जिले भर में व्याप्त है।
ज्ञात हो की कांग्रेस हाईकमान के द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी चयन की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके तहत 17 अगस्त से 22 अगस्त तक कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक पार्टी के कार्यकर्ताओं और दावेदारों से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से आवेदन मंगाया गया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर उन्होंने अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जाकर प्रस्तुत किया।