भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से 1 करोड़ 9 लाख 60 हजार के सड़क निर्माण कार्य की मिली स्वीकृति

भाटापारा। विधायक शिवरतन शर्मा की अनुशंसा पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से शासकीय भवनों में पहुच मार्ग निर्माण की स्वीकृति 7जुलाई को प्राप्त हुई है। शासकीय भवनों में पहुच मार्ग निर्माण के लिए 1 करोड़ 09 लाख 60 हजार रुपए स्वीकृत किये गए है।

जिसमे भाटापारा विकासखण्ड में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन धनेली पहुच मार्ग 11 लाख 98 हजार, शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड में प्राथमिक शाला पहुच मार्ग 18 लाख 59 हजार, सुभाष वार्ड मुक्तिधाम पहुच मार्ग 19 लाख 97 हजार, सुभाष वार्ड प्राथमिक शाला पहुच मार्ग 19 लाख 12 हजार, हाई स्कूल भवन बोडतरा पहुच मार्ग 19 लाख 97 हजार, ग्रामीण थाना भाटापारा पहुच मार्ग 19 लाख 97 हजार के सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है। इन सभी स्थानों में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से भवनों में पक्का सड़क पहुँच मार्ग निर्माण हेतु कार्य स्वीकृति हुआ है जिससे आने जाने वाले मरीज और पढ़ने वाले बालक बालिका एवं शिक्षकों और पालकों को कीचड़ से मुक्ति मिलेगी विधायक शिवरतन शर्मा ने सभी स्थानों के मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए करोड़ो रूपये की स्वीकृति दिलाया है जिससे विकास की गंगा भी बह रही है साथ ही बरसात की कीचड़ से राह में चलने वाले को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वह अब मुक्ति मिल जाएगी,इससे पूर्व भी विधायक की सक्रियता के चलते करोड़ो के सुगम सड़क योजना अंतर्गत कार्यो की स्वीकृति मिल छुई है एवं कार्य भी पूर्ण हो चुके है जिसका सीधा लाभ क्षेत्रवाशियों को मिल रहा है।