पहली बार संभागीय आयुक्त संजय अलंग ने किया रीपा केन्द्र गुडेलिया का निरीक्षण

 

* ग्राम पंचायत गुडेलिया के विकास के निरीक्षण के बाद, सराहते हुये कहा यू डीड वेरी वेल

भाटापारा। आदर्श ग्राम गुढेलिया मे पहली बार किसी संभागीय स्तर के अधिकारी के रुप मे संभागीय आयुक्त संजय अलंग ने राज्य शासन के योजना के अंर्तगत संचलित रिपा ग्रामीण औद्योगिक केन्द्र गुडेलिया का निरीक्षण किया जहाँ पर शासन के अनेक रोजगार मूलक उद्योगों के अंतर्गत संचलित पेवर ब्लॉक ,प्लाईश ऐश ईट निर्माण , जूता चप्पल निर्माण उद्योग, किल निर्मिण , जाली तार निर्माण सहित आदि उद्योग का निरीक्षण कर हरियाली के महत्व को बल देते हुये संभागीय आयुक्त संजय अलंग, कलेक्टर चंदन कुमार, जिला पंचायत सीओ नम्रता जैन जनपद पंचायत सीओ राजेंद्र पान्डेय सरपंच लोकेश ध्रुव व उपसरपंच संकेत अग्रवाल के द्वारा पौधरोपण किया साथ ही वहां पर उपस्थित महिला शक्ति समूह के लोगो से उक्त योजना के सम्बंध मे विचार जाना जिस पर उपस्थित महिला शक्ति समूह के लोगों ने कहा कि शासन के रिपा योजना के अंतर्गत संचलित उपक्रम से अब हमे रोजगार के तलाश मे इधर उधर भटकना नही पड रहा है घर बैठे हम लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है वही साथ ही घर परिवार को अर्थिक रुप से सुदृढ बनाने मे अनेक प्रकार से राहत मिल रहा है दूरगामी भविष्य के सोच को लेकर मन मे संतुष्टि रहता है राज्य सरकार का उक्त योजना हम ग्रामीण जनों के लिये किसी वरदान कम नही है वहीं 200 से अधिक के संख्या मे कार्यरत नारी शक्ति संगठन के ग्रामीण जनों ने आपसी तालमेल व मेहनत के साथ रिपा योजना को निरंतर दृढसंकल्पित भाव से आगे बढाने हेतु विश्वास जताया वही ग्राम गुडेलिया के रिपा केन्द्र के निरीक्षण करने के पश्चात ग्राम गुडेलिया के हमर क्लिनिक, स्कूल व नल जल योजना के अंतर्गत संचलित पानी टंकी का भी निरीक्षण किया

*अन्य रीपा केन्द्रो के लिये माँडल आदर्श ग्राम गुडेलिया…संभागीय आयुक्त*

संभागीय आयुक्त संजय अलंग ने आदर्श ग्राम गुडेलिया के निरीक्षण करने के पश्चात कहा की शासन के विकास को प्रदर्शित करने हेतु व अन्य रिपा केन्द्रों को प्रेरित करने के लिये ग्राम पंचायत गुडेलिया माँडल के रुप मे रखा जा सकता है साथ ही ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के व्यवस्थित संचालन व प्लानिंग को सराहते हुये कहा की जहाँ सकरात्मक सोच के साथ कुछ करने की चाह होता है वहां हमेशा जनकल्याणकारी रचनात्मक कार्य प्रभावशाली रुप आम लोगों को सशक्त बनाता है अंत मे जाते जाते गाँवों वालो से कहा – यू डीड वेरी वेल,*

*कलेक्टर चंदन कुमार

संभागीय आयुक्त संजय अलंग के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत गुडेलिया का निरीक्षण किया जहाँ पर रिपा केन्द्र के साथ साथ ग्राम पंचायत स्तर पर कराये गये कार्यों का अवलोकन करने पश्चात समस्त कार्यो की सराहना किया गया वही पंचायत पदाधिकारियों को अच्छे कार्यों के लिये बधाई देते कहा ग्राम पंचायत गुडेलिया अन्य ग्रामों के समक्ष माँडल प्रस्तुत किया जायेगा।

*सरपंच व उपसरपंच ने कहा
आदर्श ग्राम गुडेलिया मे शासन के योजना के अंतर्गत संचलित रिपा योजना के अंतर्गत आम लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है व स्थानीय महिला शक्ति समूह अर्थिक रुप से मजबूत बनकर परिवार के विकास को सुदृढ़ बनाने मे मदद कर रहे है पिछले 2 माह मे नारी शक्ति संगठन ने रिपा योजना के अंतर्गत 3 लाख 21000 रुप से अधिक की शुध्द आमदनी भी प्राप्त किया है जो की सबका साथ व सहयोग का परिणाम है।