भाटापारा । भाटापारा से लगभग 7 किलोमीटर दूर सिमरिया घाट स्थित शिवनाथ नदी मैं दोपहर में एक युवक के बह जाने की खबर सामने आई है ।ग्रामीण थाने की पुलिस के द्वारा युवक की खोजबीन की जा रही है परंतु इस समाचार के लिखे जाने तक युवक का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है।
ग्रामीण थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मंडावी ने बताया कि नदी के एनीकेट पचरी के पास मिले कपड़े और कपड़े की जेब में मिले पहचान पत्र में आजाद अग्रवाल खरसिया जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ और उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास है।लेकिन जब तक बहे युवक की पता साजी नही हो जाती तब तक कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। वही युवक नहाते समय फिसल गया या फिर और कोई मामला है,बहे युवक के मिलने के बाद उसकी विवेचना जांच पश्चात ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई जमकर बारिश के बाद शिवनाथ नदी सिमरिया घाट पुल पर पानी छू कर बह रहा है।पुल पर पानी बड़ने की संभावना के बीच ग्रामीण पुलिस ने अपने स्टाफ की ड्यूटी सुरक्षा की दृष्टि से लगा दी है।वही सेमरिया घाट में युवक के बहने की खबर के बाद शहर के काफी लोग उत्सुकता वस सेमरिया घाट पहुंचे।वही ग्रामीण पुलिस ने भी नदी किनारे के आगे के गांव के लोगो को घटना से अवगत करा कर उनसे सहयोग की अपील की है।