0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा
मनेंद्रगढ़। पुलिस महानिरीक् राम गोपाल गर्ग सरगुजा रेंज सरगुजा एवं नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक एम . सी . बी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अवैध नशीली पदार्थों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया जा रहा था । उसी तारतम्य में 23. जून 2023 को थाना मनेन्द्रगढ में मुखबीर द्वारा जानकारी मिली कि मौहारपारा वार्ड नंबर 04 का एक व्यक्ति अपने घर पर नशीला इंजेक्शन बिक्री करने के उद्देश्य से छिपा कर रखा है । पुलिस उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक एम.सी. बी सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन पर थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा आरोपी के निवास स्थान पर विधिवत छापामार कार्यवाही करते हुए सलमान खान पिता सलाउद्दीन उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 मौहारपारा थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ के कब्जे से एविल वायल इंजेक्शन 10 ML- 20 नग , 2. रेक्सोजैसिक इंजेक्शन 2 ML- 10 नग , बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
इंजेक्शनो / दवाईयां के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु औषधि निरीक्षक आलोक मिंज को मौके पर तलब किया गया बरामद इन्जेक्शनो / दवाईयां को पेश कर रिर्पोट प्राप्त किया गया जो रिपोर्ट में उपरोक्त इंजेक्शनो के संबंध में स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 22 ( सी ) के तहत वाणिज्यक मात्रा से संबंधित होना पाया गया ।पुलिस ने आरोपी से जप्तइंजेक्शन / नशीली दवाईयां का पंचनामा तैयार कर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगण के विरूद्ध कृत्य धारा 22 ( सी ) एनडीपीएस एक्ट का घटना घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 23. जून 2023 को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि राकेश शर्मा थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ , स.उ.नि विपिन मिंज आरक्षक पुष्कल सिन्हा , प्रिंस राय g, अरविन्द मिश्रा , मो . हाफिज कुरैसी , शम्भू नाथ यादव , राकेश शर्मा , दीपनारायण तिवारी , राजकुमार सेन एवं महिला आरक्षक इशिता श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।