0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा
मनेंद्रगढ़ । कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी को व्यापारियों के प्रतिनिधि स्वरूप भारत सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय व्यापारिक कल्याण बोर्ड, सदस्य बनाए जाने पर नवगठित मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी,बी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मेमन, प्रदेश मंत्री मधु पोद्दार चेयरमैन मनोज अग्रवाल संभागीय प्रभारी कमल केजरीवाल जिला अध्यक्ष आनंद अग्रवाल जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष सुदामा छत्तानी विनय जयसवाल योगेश ताम्रकार बंटी और जिले के पदाधिकारी एवं सदस्यगण,खूब ढेर सारी बधाइयां दी,मनोनीत किये जाने पर प्रदेश चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवम वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का तहे दिल से हार्दिक आभार व धन्यवाद किया
व्यापारियों के व उनके कर्मचारियों के कल्याण के लिए मोदी सरकार ने पहली बार यह बोर्ड गठित किया है जिसमे कुल 13 सदस्यों को मनोनीत किया है और इसमें कॉमर्स,वित्त,कृषि,गृह,राजस्व,श्रम, रोजगार,स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज, इलेक्ट्रॉनिक व इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के जॉइंट सेकेट्री स्तर के अधिकारी इसमें आमंत्रित सदस्य होंगे। इस बोर्ड का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा,राष्ट्रीय व्यापारिक कल्याण बोर्ड के सदस्य अमर परवानी नियुक्त किए जाने पर छत्तीसगढ़ के अलावा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में व्यापारियों के बीच खुशी की लहर मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी अलग से एक खुशी का माहौल दिखाई दिया व्यापारियों के बीच चेंबर के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल और उनकी टीम ने सभी व्यापारियों का मुंह मीठा कर अमर परवानी के सदस्य बनने पर बधाई दी।