भाटापारा। विधायक एवं भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने योग दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय भाटापारा में आयोजित योगाभ्यास में शामिल हुए। विधायक शिवरतन शर्मा ने अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना के साथ, सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग हमारे परंपरा और संस्कृति का हिस्सा रहा है। ऋषि मुनिगण भी योग से सिद्धि प्राप्त करते थे और समाज के कल्याण में ऊर्जा को लगाते थे। प्राचीन काल से ही योग का चलन रहा है और इसी प्रचलन को जारी रखते हुए शिवरतन शर्मा ने अपील करते हुए कहा की *करो योग रहो निरोग* योग को अपनी रोज की दिनचर्या में शामिल करें। विधायक शर्मा ने कहा कि योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है।
उक्त कार्यक्रम में राकेश तिवारी, सुनील यदु, महाबल बघेल, योगेश अंनत,नीरा साहू, नन्दकिशोर अग्रवाल, आयशा खान, डब्लू ठाकुर, परस देवांगन, कुंजराम कोशले, चंद्रकला साय, अंजनी जायसवाल, पीताम्बर साहू सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे।