भाटापारा।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का 21 जून 2023 को समस्त विश्व में आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत सहित विश्व के अनेक देशों ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बन योग के महत्व को स्वीकारा है। योग भारत में पिछले 5000 साल से लोगों की जीवन शैली का हिस्सा रहा है। इसके महत्व को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून की तिथि को योग दिवस के रूप में मनाना स्वीकार किया है।
जून के महीने में जहाँ तपती गर्मी का कहर है वहीं तमाम विद्यालयों के प्रागंण अवकाश के कारण सूने पड़े है। इस वातावरण को आधारशिला भाटापारा के शिक्षकों ने योगाभ्यास का आयोजन कर जीवंत बना दिया। विद्यालय का प्रातः कालीन सभागार शिक्षक – शिक्षिकाओं के उत्साह से भर गया। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है तो अपनी दिनचर्या में 15-20 मिनट का समय अवश्य निकालें। इसी मंत्र को ध्यान में रखते हुए अवकाश होने के बावजूद शिक्षकों ने इस कार्यक्रम का आयोजन कर योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का ही प्रदर्शन नहीं किया अपितु अपने विद्यार्थियों और अभिभावकों को भी इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक एल. बी. शर्मा तथा विद्यालय के निदेशक राकेश ईदवानी ने अपनी शुभकामनाएँ प्रकट कर सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।