संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने धमकी देने वाले युवक को थाने पहुंचकर भेंट की गुलाब

बालोद। लोकप्रिय जन व्यवहार के लिए जाने जाने वाले गुंडरदेही विधायक कुँवर सिंह निषाद ने आज एक और मिसाल राजनीति के क्षेत्र में पेश की की नराजगी व द्वेष को सिर्फ सजा देकर ही खत्म नही किया जा सकता बल्कि सामने वाले को समझकार उसकी मन की बातों को सुनकर जानकर व उनके प्रति अपनत्त्व भाव से व्यवहार कर भी खत्म किया जा सकता है और विधायक गुंडरदेही ने आज ऐसा ही काम कर दिखाया फोन कर धमकी देने वाले युवक को थाने में पहुंचकर गुलाब का फूल भेंट किया व समझाया तथा उसकी गलतियों के लिए उसे माफ किया । मामला इस प्रकार है।
कल देर रात डौण्डी लोहारा विकासखण्ड के ग्राम नाहन्दा के डोमेन्द्र देवांगन नामक युवक ने नशे की हालत में क्षेत्रीय विधायक कुँवरसिंह निषाद के मोबाइल नम्बर में काल करके नाराज हो कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया व धमकी दे दी अचानक इस प्रकार के हुए बर्ताव से विधायक ने इस मामले की जानकारी अर्जुन्दा थाना प्रभारी सहित आला अधिकारियों को देर रात दी प्रदेश सरकार के संसदीय सचिव के साथ हुए इस कार्य व्यवहार पर मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने सक्रियता से इस मामले पर कार्यवाही की व ग्राम में पहुंचकर उस युवक को थाने ले आई व जांच पड़ताल किया
अर्जुन्दा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि जब हम लड़के से मिले तो लड़का शराब के नशे में था और उसे कुछ याद नही की उसने काल करके क्या कह दिया है।ग्रामीणों से पूछने पर भी पता चला कि युवक शराब के नशे में इस प्रकार की हरकत किया होगा वैसे गांव में वो शांत व अच्छा व्यवहार से रहता है। फिर भी कॉल करके गैर कानूनी कार्यशैली के चलते हमने उसे पकड़कर थाना लाये व कार्यवाही कर रहे थे। तभी विधायक जी थाने पहुंचकर उस युवक से मिले उसकी बातें सुनी इसका कारण जाना व युवक को प्यार से समझाया कि यह रास्ता सही नही है अभी आपकी उम्र पढ़ाई करने की है। अपना ध्यान पढ़ाई में लगाओ गांव प्रदेश व देश की उन्नति में लगाओ अपने विकास की और ध्यान दो अगर कोई भी कही कमी या समस्या हो तो मुझसे मिलो कहो में आपके लिए हर पल उपस्थित हूं।जो भी अच्छा होगा में कर सकूंगा आपके लिए करूँगा और में आपके हित, भलाई व उन्नति के लिए ही लगातार कार्य कर रहा हूं।इस बात को सुनकर युवक डोमेन्द्र देवांगन ने हाथ जोड़कर विधायक जी से अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी व विधायक के कार्यव्यवहार की जमकर तारीफ की।
विधायक गुंडरदेही ने पुलिस से कहा युवा है।भटक गया है ।हमसब मिलकर सही रास्ता दिखाएंगे और वो रास्ता प्यार स्नेह व लगाव का है। जिससे यह हमारा भाई सही और गलत को समझ जाएगा इसको माफ करके इसके उज्ज्वल भविष्य की राह को आसान करते है। इस बात को सुनकर वह युवक भी काफी भावुक होकर नशे की हालत में हुई गलती के लिए शर्मिंदा हो क्षमा मांगी विधायक ने उसे गुलाब का फूल भेंटकर क्षमा कर दिया हाथ जोड़कर माफी मांगता युवक
विधायक गुंडरदेही व संसदीय सचिव के इस कार्य व्यवहार की जानकारी मिलते ही अपने क्षेत्रीय विधायक की कार्यशैली की जम कर वाहवाही हो रहा है। वही पुलिस के अधिकारियों ने भी इस बात का अहसास किया कि राजनीतिक क्षेत्र में रहते हुए इतने बड़े पद और ओहदों को प्राप्त करने के बाद भी विधायक कुँवरसिंह निषाद बेहद सरल सादगी व्यवहार के है। अर्जुन्दा थाना में विधायक के पहुंचने पर एसडीओपी पुलिस दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू सहित अन्य थाना स्टाफ के जवान उपस्थित थे।

Leave a Reply