दुर्ग। जिला दुर्ग में आज सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 23 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें से 8 मरीज सेक्टर 7 से है। सेक्टर 7 जिले का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट सेंटर बन गया है। पूर्व में संक्रमित 12 मरीज का इलाज चल रहा है।
जिला कोविड केयर सेंटर आजाद क्रमांक 1 क्रमांक 2 एवं बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज सुबह मिली रिपोर्ट में जिले से 23 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें सर्वाधिक सेक्टर 7 क्षेत्र से 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें 4 महिला एवं 4 पुरुष शामिल है। इसके अलावा टी बी अस्पताल दुर्ग से 3 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें 2 पुरुष व एक महिला शामिल है। पाटन सिपकोंह से एक पुरुष, मशाल चौक खुर्सीपार से दो पुरुष, टेमरी धमधा से एक पुरुष, रिसाली सेक्टर से एक पुरुष ,खम्हरिया दुर्ग से दो पुरुष, दुर्ग की एक महिला जिसका उपचार एम्स रायपुर में चल रहा है , संक्रमित पाई गई है । दीपक नगर दुर्ग वार्ड 23 से एक पुरुष संक्रमित मिला है। सभी मरीजों को ट्रेस करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करने की तैयारी की जा रही है।