ब्रेकिंग: भीषण गर्मी की वजह से अब 26 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, मुख्यमंत्री ने कहा- गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को 26 जून तक बढ़ा दिया है. गौरतलब है किआगामी 16 जून से छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों को खोला जाना था। साथ ही शाला प्रवेश उत्सव मनाने की तैयारी भी की जा रही थी। बहरहाल, प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने 16 जून से स्कूल नहीं खोलने का बड़ा निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने भीषण गर्मी से राहत देने के लिए अब स्कूलों को 16 जून के बजाय आगामी 26 जून के बाद खोलने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस आदेश के बाद स्कूली बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है.