रायपुर के ब्लू वाटर खदान में डूबने से 3 युवकों की मौत

रायपुर।  रायपुर एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर खदान में 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई है. नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी और फैजल आजम की डूबने से मौत हुई है. परिवार में मातम पसर गया है. मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक गाजीनगर बीरगांव के निवासी थे. माना थाना पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोर शव तलाशने में जुटे हैं. माना थाना क्षेत्र का मामला है. बताया जा रहा है कि 1 के बाद 1 तीन युवक डूबते गए और 4 था दोस्त लोगों से उनके दोस्तों को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाते रहे. थोड़ी देर बाद 1 युवक ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हो सका.
गौरतलब है कि इस ब्लू वाटर प्वाईंट में नहाने के दौरान इसके पहले भी हादसे हो चुके हैं. अप्रैल 2023 में ही नकटी गांव स्थित ब्लू वाटर में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी.