
जशपुर। जशपुर जिले में आज एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अंबिकापुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह ऑटो ग्राम सोनक्यारी से करदना की ओर जा रहा था। इस दौरान घाटी के पास ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार यह ऑटो ग्राम सोनक्यारी से करदना की ओर जा रहा था। इस दौरान घाटी के पास ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
*जशपुर में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक , घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश*
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के ग्राम घाघरा और करदना के बीच छतौरी घाट में हुए हादसे में 4 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद और इस घटना में घायलों के बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। ग्राम घाघरा और करदना के बीच छतौरी घाट में शादी समारोह से वापस आ रहे ऑटो रिक्शा के घाट के नीचे गिरने से हुए हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हुई है। दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है।