भाटापारा। भाटापारा के एसडीओपी आशीष अरोरा एवं ग्रामीण थाना प्रभारी विनोद मंडावी के मार्गदर्शन में निपनिया सहायता केंद्र प्रभारी ईश्वर टोप्पो द्वारा विशेष अभियान चलाकर शराब के धंधे में संलिप्त आरोपी करण कुर्रे ग्राम मोपकी को 33 पाव देसी मदिरा मसाला शराब के साथ पकड़ा गया है।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर s सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर के बाहर दुकान के पास देसी मदिरा मसाला शराब रखा हुआ है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के मौका में पहुंचकर एक सफेद काला रंग के कपड़े थैले के अंदर रखे 33 पाव देसी मदिरा मसाला शराब मिला व्यक्ति का नाम पता पुछने पर *करण कुर्रे पिता स्व. परदेसी कुर्रे उम्र 20 वर्ष ग्राम मोपकी* थाना भाटापारा ग्रामीण आरोपी के कब्जे से एक सफेद काले रंग के कपड़े थैले के अंदर 33 पाव देसी मदिरा मसाला शराब प्रत्येक पाव में 180ml शराब भरी सील बंद होलोग्राम लगा हुआ जुमला 5.940 बल्क लीटर कीमती ₹3630 जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही निपनिया प्रभारी ईश्वर टोप्पो के निर्देश पर प्रधान आरक्षक मोहन सोनवानी आरक्षक हेमंत बंजारे, चंद्रिका प्रसाद वर्मा द्वारा की गई।