छत्तीसगढ़ से 6 छात्रों ने यूपीएससी में लहराया परचम, मुख्यमंत्री भूपेश ने दी बधाई

सिमी करण ने हासिल किया 31वां रैंक
रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग ने (यूपीएससी) सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट आज जारी किया है. छत्तीसगढ़ से भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए 6 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है. जिसमें सिमी करण ने 31वां रैंक, उमेश प्रसाद गुप्ता ने 162वां रैंक, सूथान ने 209वां रैंक, आयुष खरे ने 267वां रैंक, जीतेन्द्र कुमार यादव  ने 370 वां रैंक और योगेश कुमार पटेल ने 434 वां रैंक हासिल किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को और उनके परिजनों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आप सभी ने अपने परिवार के साथ-साथ देश भर में प्रदेश का नाम रौशन किया है. यह सब आपकी मेहनत, लगन और आपके गुरुजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है. देश सेवा के लिए अपनी नवीन जिम्मेदारी को आप सब कुशलता से निभाएँगे. इस विश्वास के साथ सीएम ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

वहीं, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में प्रदीप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रही हैं। आयोग ने इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इन उम्मीदवारों में 304 उम्मीदवार सामान्य वर्ग, 78 उम्मीदवार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 251 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग, 129 अनुसूचित जाति और 67 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति के शामिल हैं।  यूपीएससी ने सिविल सेवा के लिए सितंबर 2019 में लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इस साल फरवरी से अगस्त के बीच हुए साक्षात्कार के बाद अंतिम परिणाम जारी किया गया। परीक्षा के आधार पर आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाएं ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए संस्तुति की गयी है।

सिमी ने बढ़ाया इस्पात नगरी का गौरव
भिलाई1 इस्पात नगरी के सेक्टर-8 की सिमी करण ने आईएएस अफसर बनने की योग्यता हासिल कर शहर और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. सिमी को यूपीएससी 2019 की परीक्षा में 31 वां रैंक मिला है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की कठिन परीक्षा को भिलाई शहर की सिमी करण ने अपनी मेहनत के दम पर पास कर लिया है. उनकी इस सफलता पर परिजन और सिमी को जानने वाले फूले नहीं समा रहे हैं. वर्ष 2015 में सिमी ने डीपीएस रिसाली से सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में टॉप किया. फिर उसने आईआईटी मुंबई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक किया. सिमी के पिता डी.एन.करण भिलाई इस्पात संयंत्र के फायनेंस विभाग में जी.एम. हैं. वहीं मां सुजाता करण डीपीएस रिसाली में शिक्षिका है.

Leave a Reply