भाटापारा। खमरिया,भाटापारा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री योगेश पोपट ने 11 मई 2023 को प्रधानाचार्य का कार्यभार सँभाला। विद्यालय के प्रबंधक अश्विनी शर्मा एवं सह-प्रबंधक संदीप गोयल ने नए प्रधानाचार्य को ढेर सारी शुभकामनाएँ दी।
पद-भार सँभालते ही समस्त अभिभावकों से मुलाकात की और उन्हें अपनी आधुनिक शिक्षा-नीतियों से अवगत कराया तथा उनके परामर्श को लेकर एक नई शिक्षण-नीति के तहत योजना तैयार की। ऐसा मानना है कि इससे प्रत्येक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। जो विद्यार्थी अध्ययन को अधिभार मान कर चलते हैं, ऐसे विद्यार्थियों के लिए अध्ययन बहुत ही सुगम हो जाएगा। आधुनिक शिक्षा प्रणाली व आधुनिक शिक्षण तकनीकी के अनुभव से परिपूर्ण डीडब्ल्यूपीएस ने एक बहुत ही अनुभवी एवं यंगेस्ट प्रधानाचार्य योगेश पोपट को नियुक्त किया है। आधुनिक शिक्षण नीति में महारत हासिल करने वाले दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश पोपट ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जैसे- अध्ययन-अध्यापन, खेल-कूद, स्विमिंग, ड्राइंग आदि विभिन्न विद्यालयीन गतिविधियों व क्रिया/कलापों की पूर्व योजना सत्र्-2023- 24 के लिए तैयार कर ली है। शिक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट अनुभवी होने के कारण इनका मानना है कि सीबीएसई छात्र-छात्राओं को उनके लक्ष्य पहुँचाने का बहुत ही सुगम साधन है। यदि इसके दिशा-निर्देशों पर बारीकी से अमल किया जाए तो विद्यार्थी सहजता पूर्वक अपने उद्देश्य की ओर अग्रसर होते जाएँगे। शिक्षकों को अभिभावकों के द्वारा नए प्रधानाचार्य के शिक्षण नीतियों और इस क्षेत्र से संबंधित विस्तृत जानकारियों की प्रशंसा की जा रही है।