इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का आयोजन 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना था। ओपनिंग मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस टूर्नामेंट को स्थगित किया जाता रहा। अब आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई ने सितंबर से नवंबर के बीच इस आयोजन को कराने का फैसला लिया।
इस आयोजन के साथ ही भारतीय क्रिकेटरों की क्रिकेट में वापसी होगी। मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद से क्रिकेटर्स भी अपने घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत तौर पर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की, लेकिन अधिकतर खिलाड़ी अभी भी घर में ही हैं। इस बीच यूएई में होने वाले आईपीएल को लेकर रोहित शर्मा काफी उत्साहित हैं।
रोहित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भागते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की और इस पर बेहद मजेदार कैप्शन भी दिया। रोहित ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- मैं दुबई का प्लेन पकड़ने के लिए एयरपोर्ट की तरफ दौड़ते हुए। रोहित के इस पोस्ट पर फैन्स भी मजेदार रिऐक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार नीलामी में सबसे मजबूत और संतुलित टीम बनकर उभरी। उन्होंने क्रिस लिन को विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए खरीदा और नाथन कूल्टर नाइल को बैकअप पेसर के रूप में अपनी टीम में शामिल किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम का प्रयास अपने पांचवें खिताब पर होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 4 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने वाली इकलौती टीम है। मुंबई 2013, 2015, 2017 और 2019 में चैंपियन बन चुकी है।