खुशबू बिजौरा ने बढ़ाया पाटन का मान: डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ चयन, समाज के पदाधिकारियों ने दी बधाई

 

पाटन। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) में ग्राम अटारी (पाटन ) निवासी खुशबू बिजौरा पिता नन्दकिशोर बिजौरा का चयन प्रशासनिक सेवा में डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है । प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर खुशबू बिजौरा ने ग्राम अटारी सहित पूरे पाटन क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है एवम मान बढ़ाया है । खुशबू बिजौरा की उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के पूर्व केंद्रीय युवा अध्यक्ष एवम वर्तमान में केंद्रीय शिक्षा प्रभारी ललित कुमार बिजौरा ने हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं दी है । उन्होंने बताया कि ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं का अनुकरण समाज के युवा पीढ़ी अवश्य करें ताकि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने लाभ मिल सके । उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले कुर्मी समाज के सभी युवक-युवतियों को बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित किया है । खुशबू बिजौरा की उप्लब्धि पर प्रमुख रूप से ललित कुमार बिजौरा , ईनु राम वर्मा , खिलेश वर्मा , हेमंत मढ़रिया , नरसिंग वर्मा , नीलकंठ वर्मा सहित समाज के लोगों ने बधाई दी है ।